लापरवाही आई सामने, जांच पूरी होने तक पंप किया सील
इंदौर। शहर के जीपीओ चौराहा स्थित
हिंदुस्तान कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंप पर आग लगने की घटना के बाद मंगलवार को प्रशासन
की टीम यहां पहुंची। शुरुआती जांच में पेट्रोल पंप संचालकों की लापरवाही सामने आई।
इसके बाद जांच होने तक पेट्रोल पंप सील कर दिया गया।
बता दें कि सोमवार को यह घटना हुई
थी। मांगलिया से पेट्रोल से भरा टैंकर पंप पर पहुंचा था। यहां टैंकर आधा खाली हुआ ही
था कि अचानक आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि पंप के कर्मचारियों ने
सूझबूझ दिखाते हुए अग्रिशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया था इस कारण बड़ी घटना नहीं
हो सकी लेकिन सवाल उठे थे कि आखिर ऐसी घटना कैसे हो गई। इस मामले में कलेक्टर मनीष
सिंह ने एडीएम पवन जैन को जांच के आदेश दिए। इसके पहले मंगलवार सुबह जांच
दल पेट्रोल पंप पर पहुंचा। यहां पंप संचालकों से बात कर घटना की जानकारी ली। सुरक्षा
के इंतजाम देखे। शुरुआती जांच में पंप संचालकों की लापरवाही सामने आई। इसके बाद कलेक्टर
सिंह ने पेट्रोल पंप को सील करने के आदेश दिए। जांच पूरी होने तक पेट्रोल पंप बंद रहेगा।
साफ तौर से नजर आ रही लापरवाही
एडीएम पवन जैन ने बताया कि साफ तौर
पर पेट्रोल पंप संचालक कि लापरवाही नजर आ रही है। आग बुझाने के फायर उपकरण पेट्रोल
पंप पर मौजूद नहीं थे। सीसीटीवी में एक कर्मचारी नोजल को तीन बार साफ करता हुआ नजर
आ रहा है। इसके बाद नोजल में आग लगी थी। फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा
रही है। इसके साथ ही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को फायर
उपकरण नियमानुसार रखने के आदेश जारी किए हैं। औचक निरीक्षण में पेट्रोल पंप पर आग बुझाने
के उपकरण नहीं पाए गए तो पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल
एडीएम मामले की जांच में जुटे हुए हैं। जांच में पेट्रोल पंप की गलती सामने आती है
तो पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त और पेट्रोल पंप को सील करने की कार्रवाई भी इंदौर
जिला प्रशासन द्वारा की जा सकती है।
Post a Comment