कानपुर। उत्तर प्रदेश में राम महोत्सव नाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने आह्वान किया। उन्होंने आह्वान करते हुए हिंदुओं से कहा है कि वे दो नहीं, बल्कि चार-चार बच्चे पैदा करें। कानपुर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामोत्सव का आयोजन किया गया था। साध्वी ऋतंभरा इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर हिंदू को दो बच्चों की सोच से बाहर आ जाना चाहिए। हर हिंदू को अब चार बच्चे पैदा करने चाहिए। इनमें से दो बच्चे परिवार के लिए हों और बाकी दो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) को सौंप दें ताकि वे राष्ट्रयज्ञ में योगदान दे सकें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post