सीहोर। हमने फिल्मों में देखा है कि नाग को यदि कोई मार देता है तो नागिन बदला लेती है। और ये भी सुनने को मिलता है कि यदि नाग-नागिन के जोड़े में से किसी एक को मार दिया जाए तो दूसरा बदला लेने आता है। सीहोर में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है और लोग इसे नागिन का बदला कह रहे हैं, क्योंिक 12 साल के बच्चे की सांप के डसने मौत हो गई।

घटना सीहोर जिले के बुधनी तहसील के जोशीपुरा की है। यहां रहने वाले ग्रामीण किशोरी लाल के घर में गुरुवार को एक नाग निकला था। परिवार के लोगों ने मिलकर इस नाग को मार डाला। यह सब हो गया तो परिवार ने राहत की सांस ली। इसे संयोग कहे या कुछ और कि महज 24 घंटों के भीतर रात को घर में एक नागिन घुसी और उसने किशोरी लाल के 12 साल के बेटे रोहित को डस लिया।  परिजन उसे होशंगाबाद जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे भोपाल रैफर किया गया। परिजन बच्चे को लेकर भोपाल जा ही रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने रात में ही नागिन को खोजकर उसे भी मार डाला। इस घटना को नागिन के बदले से जोड़कर देखा जा रहा है। पूरे इलाके में चर्चा है कि नागिन ने बदला ले लिया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post