ऑनलाइन गेम के दुष्परिणाम
सरकार ऑनलाइन गेमों को क्यों नहीं करती प्रतिबंधित
युवा दिनभर मोबाइल पर जुआ खेलकर हो रहे बर्बाद
इंदौर.जवाबदेही
ऑनलाइन गेम, सोशल मीडिया, वाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है। वह शारीरिक रूप से कमजोर तो हो ही रहे हैं, साथ ही मानसिक अवसाद में रहने लगे हैं। हर वक्त मोबाइल व्यस्त रहना उनकी दिनचर्या बन गई है, जिसके दुष्परिणाम ही सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही घटनाक्रम इंदौर शहर का सामने आया, जिसमें खरगोन के रहने वाले युवा को ऑनलाइन जुएं की लत लग गई और उसने मौत को गले लगा लिया।
सॉरी मां मैं बिगड़ गया हूं। मुझे माफ कर देना.... मेरा मन ना ही घर आने के लिए करता है और ना ही कहीं और जाने का। मुझसे घर की परिस्थितियां देखी नहीं जाती। जाऊं तो कहां जाऊं। ना घर है ना जमीन। जो थी वह भी लोगों ने छीन ली। मैं अपने परिवार और दोस्तों से बहुत प्यार करता हूं...... मुझे पैसों के लालच में जुआ खेलने की लत लग गई, मुझे लगा कि मैं ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे जीत लूंगा और पापा मम्मी के लिए जल्दी एक नया घर और गुजारा करने के लिए थोड़ी बहुत जमीन ले लूंगा, पर मैं पैसे नहीं जीत पाया... मेरी बहनों से मैं बहुत प्यार करता हूं।
ये दास्तां उस छात्र की है, जिसे जुएं की लत लग चुकी थी और कर्ज के जाल में ऐसा फंसा कि उसे सिर्फ आत्महत्या करने के अलावा कुछ नहीं समझ आया।
छात्र का नाम जितेंद्र वास्कले है, जो भंवरकुआं क्षेत्र के पालदा इलाके में रहता था। वह बीए और पीजीडीसी की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइट नोट के अनुसार उसे ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी। जिसके कारण उस पर कर्ज हो गया। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। जहर खाने के बाद उसने अपनी बहन दिव्या को मैसेज कर इस बात की जानकारी भी दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
रुपए जीतने के लालच ने कर दिया बर्बाद
जितेंद्र ने अपनी बहन दिव्या को मोबाइल पर मैसेज किया। उसे जहर खाने की बात बताई। इस पर बहन ने उसके दोस्तों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जितेंद्र की बहन दिव्या नर्सिंग का कोर्स कर रही है । पिता खरगोन में मजदूरी करते हैं। जितेंद्र कुछ साल पहले पढ़ाई के लिए इंदौर आ गया था। माता-पिता की स्थिति खराब देख उसने तीन पत्ती खेलना शुरू किया। उससे रुपए जीतने के लालच में कर्जा कर लिया।
परिवार ने बताया कि जितेंद्र को तीन पत्ती खेलने की इतनी लत लग गई थी कि उसने ऑनलाइन लोन ऐप के माध्यम से कर्ज ले लिया था। वह पूरा पैसा तीन पत्ती गेम में हार गया और जब उस पर अधिक कर्जा हो गया तो जहर खा लिया।
Post a Comment