जांच अधिकारी के फिर से होंगे बयान
इंदौर। शहर के बहुचर्चित जीतू ठाकुर हत्याकांड में फैसले पर शुक्रवार को भी अंतिम मुहर नहीं लग सकी। एक आरोपी करण भटनागर की ओर से न्यायालय में इस मामले के जांच अधिकारी को फिर से बयान देने के लिए बुलाने का आवेदन 15 फरवरी को दिया गया था। आज लोक अभियोजन ने अधिकारी के बयानों के लिए कोर्ट से समय मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने फैसले की तारीख आगे बढ़ा दी है। युवराज काशिद, यशवंत उर्फ बबलू, विजय नागर, विनोद उर्फ विक्की, अशोक सूर्यवंशी और अशोक इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं।
Post a Comment