जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के ग्राम बड़छड में भोला दुबे के खेत में बोरवेल का काम कराया जा रहा था। गड्ढा खुला पड़ा था। तभी भोला का तीन वर्षीय भतीजा गौरव संतोष दुबे खेलते-खेलते वहां पहुंचा और खुले बोरवेल में गिर गया। रोने की आवाज सुनकर उसके गिरने का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि सूचना मिली है कि एक बच्चा 40 फीट गहरे बोर में गिर गया है, हमने मेडिकल टीम भेज दी है। जेसीबी से खुदाई की जा रही है। और मशीनें बुलाई गई हैं ताकि खुदाई तेजी से हो सके। बच्चे के लिए गड्ढे में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन दल की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। बच्चे को निकालने के हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे और उसको सकुशल निकाल लिया जाएगा। हालांकि अभी स्थानीय स्तर पर जेसीबी मशीन से खुदाई चालू कर दी गई है। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कैमरे से बच्चे को देखा है, उसकी चप्पल दिख रही है। जबलपुर और भोपाल से आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया है। एनडीआरएफ की टीम ने जैसा बताया है, उस अनुसार खुदाई शुरू करा दी गई है। बच्चे को बचाने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पोकलेन भी बुलवाई है, ताकि तेजी से खुदाई हो सके। कैमरा ज्यादा नीचे तक नहीं जा पा रहा है। कोशिशें जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी। कैमरे की मदद से देखने का प्रयास किया है। लगभग 28 फीट पर बच्चे की लोकेशन मिली है। जिले की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जबलपुर से राज्य स्तरीय टीम पहुंच रही है। बनारस से भी नेशनल लेवल की टीम पहुंच रही है। कोशिश है बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया जाए।
Post a Comment