भी़ड़ को कंट्रोल करने पुलिस ने भांजी लाठियां


मंदसौर के झार्डा गांव में शराब लेने वालों की लंबी कतार लग गई। कारण था कि वहां शराब कम कीमतों पर मिल रही थी। भीड़ अनियंत्रित होने लगी तो पुलिस को लाठियां चलाना पड़ी। दरअसल शराब ठेकेदार ने स्टॉक क्लीयर करने कम दाम में शराब बेचना शुरू कर दिया था। पुलिस के लाठी फटकारने के बाद मची भगदड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। 

गुरुवार को मंदसौर के एक शराब ठेकेदार द्वारा सस्ती शराब बेचने की खबर लगते झार्डा गांव की एक शराब दुकान पर कई गांव के लोग वहां पहुंच गए। भीड़ संभालने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। शराब खरीदने के लिए लोगों ने दुकान के आसपास बेतरतीब ढंग से अपनी गाड़़ियां खड़ी कर दीं और शराब पाने के लिए लाइन में लग गए। मगर जिन लोगों को लाइन में लगने पर शराब खत्म होने का आशंका हुई तो वे लाइन से अलग काउंटर पर पहुंचने लगे। इससे भीड़ काउंटर पर जमा हो गई और शराब की दुकान से पुलिस को फोन कर मदद मांगी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post