पुलिस ने फुटेज के आधार पर 48 घंटे में पकड़ा, दोनों बदमाशों ने नशे में वारदात करना कबूला
इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में कॉस्मेटिक्स का सामान खरीदने आई महिला के साथ लूट की घटना करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के अनुसार 2 दिन पूर्व खातीपुरा में कॉस्मेटिक्स का सामान खरीदने आई महिला के साथ लूट की वारदात हुई थी। बाइक सवार दो बदमाश महिला का पर्स छीनकर भाग गए थे। पर्स में मोबाइल व अन्य दस्तावेज रखे थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
नशे में दिया वारदात को अंजाम
फुटेज के आधार पर पकड़े गए आरोपी संदीप लोधी व जितेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नशे की हालत में लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों ही आरोपी डेकोरेशन व सब्जी बेचने का काम करते हैं। पुलिस शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई लूट की घटनाओं में भी आरोपियों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
Post a Comment