कर्ज से परेशान होकर महिला ने अपने नौकर के साथ मिलकर खुद अपहरण की रची थी साजिश
हीरा नगर थाना पुलिस ने चंद घंटों में साजिश का किया खुलासा
इंदौर। हीरानगर पुलिस ने नकली अपहरण के मामले में पर्दाफाश किया है। हीरा नगर पुलिस के अनुसार घटना इस प्रकार है कि 5 जनवरी 2022 को रिंकू पिता अशोक कुमार गांगुली, निवासी प्रिंस सिटी ने बताया कि उसकी बहन बहन अलीशा पति संजय राय (35) मेरे पड़ोस में ही रहती है, जो खातीपुरा में एम्ब्रॉइडरी का कार्य करती है। सुबह हर रोज की तरह वह खातीपुरा स्थित कारखाने पर काम पर गई थी। दिन में उसने अलीशा को मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल फोन बंद आ रहा था। फिर उसी शाम को अलीशा ने मुझे उसी के फोन से कॉल किया और बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे फिरौती के लिए किडनेप कर लिया है और किसी सूनसान स्थान पर रखा है तथा रुपए मांग रहे हैं। और बोली कि आप मुझे फोन मत करना मैं खुद आपको कॉल करुंगी।
मामले की गंभीरता को देख हीरा नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना पर से अवगत कराया। इसके बाद अलग अलग पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध स्थानों पर भेजी। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से कुछ विरोधाभासी बातेंे मिलीं।
फिरौती से मिली रकम से कर्ज चुकाना चाहती थी
जानकारी के आधार पर पुलिस ग्राम साका थाना चैनपुर जिला खरगोन में पता करने पर अपहर्ता वहां पर भी नहीं मिली। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से दबाव बनाया तो अपहर्ता अलीशा नें देर रात भंवकुआं थाना पहुंची और फिर नई झूठी कहानी बनाने की कोशिश की। तब तक हीरानगर पुलिस में दिलीप उर्फ धुलीचन्द्र पिता गुलाबचन्द्र शोले नि हाल सफेद मंदिर के पास जिला इंदौर को पकड़कर तत्पश्चात अलीशा को दस्तयाब कर लिया। तब अलीशा ने 04-05 लाख के कर्जे परेशान होकर स्वयं के अपहरण करने की कहानी कबूली। अलीशा की योजना फिरौती से मिली रकम से कर्जे चुकाने की थी।
सराहनीय भूमिका
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना हीरानगर श्री सतीश पटेल, उनि कमल किशोर, उनि. शिवराज सिंह ठाकुर, सउनि किशनलाल, प्र.आर. विनोद पटेल, आर. इमरत यादव, आर. विशाल जादौन, आर. विकाश बछानिया, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. जय सिंह गौर की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment