उज्जैन : केवायसी के लिए आए मैसेज पर क्लिक करना पड़ गया भारी
उज्जैन। ऑनलाइन ठगी को लेकर पुलिस लगातार जागरूक कर रही है लेकिन लोग फिर भी गलती कर बैठते हैं। पढ़े-लिखे लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। उज्जैन में तो शासकीय अधिकारी के साथ ही ठगी हो गई । ऑनलाइन ठगी को लेकर पुलिस लगातार जागरूक कर रही है लेकिन लोग फिर भी गलती कर बैठते हैं। पढ़े-लिखे लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं। उज्जैन में तो शासकीय अधिकारी के साथ ही ठगी हो गई और अब पछताने के सिवाय कुछ नहीं बचा।
जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण सेतु संभाग की पूर्व कार्यपालन यंत्री के साथ ठगी हुई। ठगों ने उनके खाते से चार लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने बताया कि कार्यपालन यंत्री का नाम शोभा खन्ना है। उनके मोबाइल पर केवायसी के लिए मैसेज आया था। उन्होंने मैसेज पर क्लिक किया तो आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आखिरी में बैंक खाते का ओटीपी दर्ज करने को कहा। कार्यपालन यंत्री ने ओटीपी दर्ज कर दिया। ओटीपी दर्ज करने के बाद बैंक खाते से चार लाख रुपए निकल गए। जैसे ही खाते से रुपए कटने का मैसेज आया तो कार्यपालन अधिकारी के होश उड़ गए। उनको कुछ समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हुआ। इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंची। माधव नगर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने उनकी शिकायत सुनकर उन्हें राज्य सायबर सेल भेजा। राज्य सायबर सेल ने शिकायत की जांच शुरू की है। इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि करीब एक साल पहले भी पूर्व कार्यपालन यंत्री के साथ मोबाइल बंद होने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी हुई थी। इसके बाद हैरानी यह भी है कि एक बार ठगी होने के बाद भी पूर्व कार्यपालन यंत्री ने दूसरी बार भी अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी दर्ज कर ओटीपी डाल दिया। दोबारा ठगी का शिकार हो गईं।
Post a Comment