थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हथियारों के साथ पांच बदमाश गिरफ्तार

प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले थे


इंदौर। इंदौर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिएपु लिस आयुक्त  हरिनारायणचारी मिश्र ने बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए  निर्देशित किया गया हैं। इसी कड़ी में पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली ने पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रचते 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

   थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस टीम को 11 जनवरी की रात खबर मिली थी कि महाराजा कॉम्प्लेक्स की तलघर पार्किंग में पांच हथियारबंद बदमाश प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तीन टीम तैयार कर फोर्स के साथ दबिश देकर, उक्त स्थान से 5 बदमाशों को हथियार के साथ धरदबोचा।

बदमाशों से तलवार, चाकू, गुप्ती, आरी हथौड़ी आदि जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहन पिता नरेश बोरासी, शीतला माता मंदिर के पास बड़ी ग्वालटोली, शुभम उर्फ बम पिता पवन धीमान, बड़ी ग्वालटोली देव उर्फ देवू पिता सावन राणा, विनोबा नगर, मनीष उर्फ प्रिंस पिता चुन्नीलाल विदोने, बेकरी वाली गली रुस्तम का बगीचा,  नीलेश पिता ओमप्रकाश श्रीवास, बेकरी वाली गली इंदौर हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post