तब तक चाकू मारे, जब तक मर नहीं गया
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक युवक की चाकूओं से हत्या कर दी। मृतक का नाम सौरभ पिता कमल राजपूत (20 वर्ष) निवासी संविद नगर है। पुलिस को उसके दोस्तों पर ही हत्या का शक है। मामले में विजय नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना शुक्रवार रात दो बजे विजयनगर के गणेशधाम की है। यहां सौरभ अपने दोस्तों करण, आदित्य, अमन और अमर के साथ बैठा था। इस दौरान पुराने विवाद को लेकर करण व सौरभ आपस में लड़ने लगे। इस दौरान सभी ने शराब भी पी थी। फ्लैट में शुरू हुआ विवाद तो दोनों बाहर आकर झगड़ने लगे। फिर दोनों विजयनगर स्थित बस डिपो पहुंचे वहां से फिर फ्लैट पर आ गए। तभी करण ने सौरभ पर चाकूओं से कई वार किए।
कई दिनों से चल रही थी तनातनी
विजयनगर टीआई तहजीब काजी ने बताया सौरभ का दोस्त आदित्य, अमन और अमर उसे अचेत हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई। पुलिस ने बताया करण ओर सौरभ में किसी बात को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment