राजस्थान। झालावाड़ जिले की चैंपियन साइकिलिस्ट का बुधवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया।राजस्थान के झालावाड़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में जिले की चैंपियन साइकिलिस्ट शहनाज परवीन की मौत हो गई। यह हादसा झालावाड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (एनएच-52) पर बुधवार को हुआ। परवीन के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार साइकिलिस्ट शहनाज परवीन आज सुबह एनएच-52 पर साइकिलिंग कर रही थीं। इसी दौरान केजीएन कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 
बता दें कि शहनाज परवीन ने इंडियन साइकिलिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 1860 किलोमीटर साइकिल चलाकर और 369 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहला स्थान हासिल किया था। जिसके बाद इस उपलब्धि के लिए शहनाज परवीन को कोटा में सम्मानित भी किया गया था। हादसे में उनके निधन के बाद जिले में शोक का माहौल है।

 

2 Comments

  1. इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलेहि राजेऊन। अल्लाह मग़फिरत फरमाए। और जन्नत में आला मक़ाम अता फरमाए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलेहि राजेऊन। अल्लाह मग़फिरत फरमाए। और जन्नत में आला मक़ाम अता फरमाए। अ.रज़ाक।

      Delete

Post a Comment

Previous Post Next Post