इंदौर : 7 हजार मरीज तक हो सकते हैं एडमिट
फरवरी के दो हफ्ते में पीक पर रहेगा संक्रमण
इंदौर। इंदौर में 24 घंटे में 1343 पॉजिटिव आए हैं। इनमें 71 बच्चे हैं। सभी एसिम्प्टोमैटिक होने पर होम आइसोलेट हैं। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार फरवरी के शुरुआती दो हफ्तों में और तेज होने की आशंका जताई है। यानी 1 से 13 फरवरी के बीच संक्रमण पीक पर रहेगा और एक्टिव केसों की संख्या भी हजारों में होगी। करीब 7 हजार मरीज हॉस्पिटलाइज हो सकते हैं, लेकिन यह सब मॉडल पर डिपेंड करता है। ओमिक्रॉन किस प्रकार से चलेगा, फ्लो कैसा रहेगा और संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अभी इस समय जिस प्रकार का ट्रेंड चल रहा है यानी जो कोविड पॉजिटिव हो रहा है कितने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से पॉजिटिविटी आ रही है, उससे ट्रेंड समझ में आता है कि कितने लोगों को स्प्रेड कर रहा था। ऐसे 8-10 पैरा मीटर्स हैं जिसमें एक मॉडल है जिस पर रिसर्च होती है। इस मॉडल में कम्युनिकेटिंग डीसीज में यह बात सामने आई है कि पिछले 7 दिनों में 2 प्रतिशत हॉस्पिटिलाइजेशन देखा गया। विदेशों में अभी 5 से 6 प्रतिशत हॉस्पिटलाइजेशन है।
Post a Comment