क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं थाना पुलिस ने की कार्रवाई
पालदा उद्योग नगर के गोदाम में हो रही थी पैकिंग
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने और भंवरकुआं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर एचपी, इंडियन ऑयल, जैसी ब्रांडेड कंपनी के नाम से ऑयल पैकिंग कर, मिलावटी ऑयल बनाकर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
✓आरोपी के गोडाउन से 3 हजार लीटर कच्चा ऑइल,एचपी कंपनी के नाम से नकली सील लगा 400 लीटर मिलावटी ऑयल एवं विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के लेबल, स्टीगर व लेबल पैकिंग मशीन एवं ऑयल मिलाने की पंपिंग मोटर मशीन (कुल मशरूका कीमत करीब 7 लाख रुपए) जब्त किए हैं।
क्राइम ब्रांच इंदौर को खबर मिली कि ब्रांडेड कम्पनियों के नाम का दुरुपयोग कर भवंरकुआं क्षेत्र पालदा स्थित उद्योग नगर साहू कंपाउंड में गोडाउन में ऑइल की पैकिंग कर सस्ते दामों में बेच रहा है, जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, जबकि ऑइल की गुणवत्ता खराब होने से ऑइल निर्माता कम्पनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। और इस प्रकार छुपकर ऑइल पैक कर बेचने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है साथ ही आमलोगों के साथ छल किया जा रहा है ।
सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना भवंरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए भवंरकुआ क्षेत्र के पालदा स्थित उद्योग नगर के साहू कंपाउंड नामक ऑयल गोडाउन पर दबिश दी और गोडाउन संचालक कपिल पिता मनोहर कल्याणी निवासी शिवधाम लिंबोदी को पकड़ा और मौके से उक्त सामग्री जब्त की।
Post a Comment