अंधे कत्ल का पर्दाफाश : आरोपी गिरफ्त में 

पंढरीनाथ पुलिस की कार्रवाई

इंदौर। पंढरीनाथ पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गौतमपुरा मोहल्ले में हुई हत्या को लेकर आरोपी को धरदबोचा है।  पुलिस थाना पंढरीनाथ पर दिनांक 09-10.12.2021 की मध्य रात्रि पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गौतमपुरा मोहल्ले मे घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुच कर देखा तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में दिखाई दिया, जिसे  एम.वाय अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जांच पर आकाश पिता राजू धनगर निवासी कबूतर खाना होना पता चला। घटना स्थल एकान्त जगह का होकर सुनसान क्षेत्र था। अज्ञात आरोपी व्दारा घटना कारित की गई थी। 

घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक की मध्यरात्रि से लगातार प्रयास किये गये। जिसमे सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर मृतक के साथ रहने वाले दोस्तो की जानकारी ली गई व घटना स्थल के आसपास के लोगो से चर्चा की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि एक लड़का दुबला पतला जिसके बाल बड़े-बड़े है, जिसने आकाश की हत्या की है। 

महाराष्ट्र भाग गया था आरोपी

इस पर पुलिस ने बड़े बाल व व चोटी वाले की जानकारी पर संदेही पवन पिता दगडू दाबाड़े उम्र 22 साल निवासी मूंगी के मकान में किराये से चंद्रभागा हनुमान मंदिर के सामने इंदौर मूल की पहचान हुई, जिसके घर पर जाकर तलाश किया गया। संदेही की तलाश पर जानकारी मिली कि पवन अपने गांव तेल्हारा जिला अकोला महाराष्ट्र चला गया है। संदेही की तलाश मे तेल्हारा अकोला महाराष्ट्र के लिये पुलिस दल भेजा गया, जहां उसे पकड़ा और इंदौर ले आए।

फर्सी से कई वार किए

पूछताछ में पवन ने आकाश पिता राजू धनगर की हत्या पत्थर की फर्सी के टुकडे से सिर मे कई वार कर करना कबूल किया और फर्सी घटना स्थल के पास बाउंड्री पार फेंक कर अकोला के लिए इंदौर से ट्रक से बुरहानपुर तथा बुरहानपुर से बस द्वारा अकोला जाने की बात बताई।

दोनों में हो गई थी रंजिश

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फर्सी तथा  हत्या के वक्त पहने हुए खून लगे पेंट को जब्त किया है। हत्या के कारणों के बारे मे जानकारी इकत्र करने पर पता चला  मृतक आकाश पिता राजूधनगर आरोपी पवन की पत्नी पर गलत निगाह रखता था। तीन महीने पहले पवन की पत्नी मेडिकल चेकअप कराने गई थी वहां भी आकाश ने बोला कि तू बहुत अच्छी लगती है और गलत कमेंट भी करता रहता था, जिससे दोनों में आपसी रंजिश हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने हत्या की। मृतक आकाश भी वर्ष 2016 मे शेखरनगर मे हुए जघन्य हत्याकांड का आरोपी रहा था। इसके खिलाफ कुल तीन मामले पंढरीनाथ, सदरबाजार, मल्हारगंज मे पंजीबद्ध होना पाए गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post