मैरिज गार्डन से ज्वेलरी चुराने वाले को धरदबोचा

इंदौर। तेजाजीनगर पुलिस ने मैरिज गार्डन में चोरी करने को पकड़ा है। 13 दिसंबर को सारिका पति जितेंद्र जैन, 23 सूर्यदेव ने शिकायत की थी कि अज्ञात बदमाश स्काई लाइन रिसोर्ट, बायपास रोड अनुराधा नगर में शादी समारोह के दौरान होटल का दरवाजा तोड़कर सोने और डायमंड का हार, ईयर रिंग आदि जेवर चुराकर ले गया है। 


आरोपी भोला दुबे, मोरोद फाटा

पुलिस ने जांच कर घटनास्थल के फुटेज लिए, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी करते दिखा। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को फुटेज दिखाए, जिससे पता चला कि भोला दुबे जो मोरोद फाटे के पास रहता है। 

पुलिस ने बदमाश भोला पिता दयाशंकर दुबे को गिरफ्तार कर उससे चोरी के जेवर, जिसकी कीमत करीब एक लाख अस्सी हजार रुपए है, बरामद किए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post