नगर निगम कर रहा कार्रवाई
इंदौर। हुकुमचंद मिल को बंद हुए करीब 30 साल होे चुके हैं। ऐसे में लोगों ने मिल की जमीन के चारों ओर अवैध कब्जे कर लिए हैं। मिल के मुख्य गेट से लगी दीवारों तक में सेंध लगाकर अंदर तक दुकानें बना ली थी। इसके अलावा मिल के पिछले हिस्से की दिवार तक तोड़कर लोगों ने दुकानें बना ली थी। सूत्रों के अनुसार शिकायत के बाद इन कब्जों को हटाया जा रहा है। नगर निगम का अमला सोमवार को पहुंचा और मिल की जमीन के कब्जे हटाने में लग गया है।
Post a Comment