गौतमपुरा पुलिस ने की कार्रवाई है आरोपी

इंदौर। गौतमपुरा पुलिस ने बेशकीमती दो मुंह वाला सांप (रेड सेंड बोया) की तस्करी करने वाले चार तस्करों को धरदबोचा है। आरोपियों से दो सांप, 2 बाइक, एक तौल काटा और 30 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पकड़ाए आरोपियों में दो आरोपी शातिर बदमाश है। इनके खिलाफ मानपुर, इंदौर और सागर कुटी (जिला धार) में कई अपराध दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अिधनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

इसलिए है कीमती :  तांत्रिक क्रियाओं, पुरुषार्थ बढ़ाने में आता है काम।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post