एमआईजी क्षेत्र में एक दर्जन गाड़ियों में की तोड़फोड़
इंदौर। इंदौर में गुंडे बेखौफ हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला पाटनीपुरा के पास आलापुरा का है। यहां एक व्यवसायी परिवार पर गुंडों ने दो दिन में दूसरी बार हमला किया है। लाठी-डंडों से परिवार पर हमला करके पथराव किया गया। बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड की। हमले पर एक व्यक्ति घायल हो गया है।
वारदात एमआईजी इलाके के पाटनीपुरा के पास आलापुरा की है। बदमाशों ने देर शाम हमला किया था। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। एक दिन पहले भी बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं से कार्रवाई की थी। इसके बाद शुक्रवार शाम को गोलू बोरासी ओर उनके परिवार के उपर अर्पित, मेंडीस, सचिन बारिक ओर अतीत व उनके साथियों ने हमला कर दिया। सभी हाथ में हथियार ओर डंडे लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पूरी गली में भगदड़ मच गई। आरोपियों ने घरों के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की। इस हमले में गोलू के पिता लालजी बौरासी घायल हो गए। पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुई है।
सीसीटीवी में घटना कैद
गुरुवार रात को गोलू अपनी पत्नी के साथ बैठे थे। इस दौरान अर्पित ओर अन्य आरोपियों ने तलवार से हमला किया था। इसमें पुलिस ने रुपए के लेनदेन में मारपीट करने को लेकर केस दर्ज कर लिया था। यह हमले की वारदात भी सीसीटीवी में कैद हुई थी, लेकिन आरोपियो की इस दौरान गिरफ्तारी नहीं हुई थी। रात में पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। आरोपियों ने गली में स्कार्पियो कार ओर करीब एक दर्जन दो पहिया गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। इसमें राजू करोसिया,राहुल वर्मा, हरी भैया, दुर्गेश पाल, कल्लू यादव, लक्ष्मीनारायण, राकेश यादव, सुरेन्द्र, दिनेश पाल, छोटू आर्य और मीरा सहित अन्य लोगो के घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की है।
Post a Comment