नागदा जं.। डीजल के लगातार बढ़ रहे भाव के बीच नकली डीजल बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं। शहर में दो बायोडीजल के पंप मिलावटी डीजल को लेकर सील कर दिए गए हैं। हालांकि कुछ बायोडीजल के पंपों पर अब भी नकली डीजल बेचा जा रहा है। इसी के साथ शहर में लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ड्रम में भरकर डीजल बेचा जा रहा है। लगभग 5 से 8 हजार लीटर डीजल प्रतिदिन शहर में बिक रहा है। इससे शासन को लाखों रुपये टैक्स की हानि हो रही है। विभाग के अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं देने से ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

डीजल-पेट्रोल भाव लगातार प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसका फायदा उठाते हुए केमिकल युक्त नकली डीजल बेचने वालों की चांदी हो रही है। नकली डीजल 80 रुपये लीटर बेचा जा रहा है। 24 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर का अंतर होने से कई बस वाले व ट्रक, टैंकर चालक नकली डीजल भरवा रहे हैं। फूड व संबंधित विभाग की एक टीम ने स्टेट हाइवे 17 पर स्थित दो बायो डीजल पंप पर जांच के बाद मिलावटी डीजल बेचने को लेकर सील कर रखे हैं।

सूत्रों के अनुसार उन पंपों के आसपास ड्रमों में भरकर नकली डीजल बेचा जा रहा है। ऐसे ही कुछ बायोडीजल पंपों पर अभी भी नकली डीजल बिक रहा है। नकली डीजल बेचने वालों को 10 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है। 5 से लेकर 8 हजार लीटर तक डीजल शहर में बिक रहा है। बेचने वाले 20 से 50 हजार रुपये प्रतिदिन कमाकर शासन को प्रतिदिन साढ़े तीन से चार लाख रुपये टैक्स का चूना लगा रहे हैं। जागरूक नागरिकों द्वारा विभाग के अधिकारियों को सूचना देते हैं तो वह फोटो व वीडियो उपलब्ध कराने की बात कहकर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post