बांग्लादेश : कट्टरपंथियों ने मूर्तियों के साथ की तोड़फोड़
बांग्लादेश। कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश में कई पूजा पंडालों पर हमला किया और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की है। बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया। इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों पर इसी तरह के हमलों की खबरें आ रही हैं।
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करके बताया कि13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास में एक निंदनीय दिन था। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ की गई। हिंदू अब पूजा मंडपों की रखवाली कर रहे हैं।
Post a Comment