दतिया। दतिया के मोटल होटल के समीप कटोरा ताल के पास हाई-वे में झाड़ियों के अंदर एक युवती घायल अवस्था में मिली, उसके शरीर पर कपड़े नहीं थी। बताया जा रहा है कि उसके साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई। वारदात के बाद आरोपित उसे यहां फेंक गए। उत्तर प्रदेश के बरुआ सागर की रहने वाली युवती मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है।
राहगीरों ने जब उस युवती को सुबह 5.30 बजे गंभीर घायल देखा तो एंबुलेंस 108 को फोन कर उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन जिला अस्पताल के डाक्टर ने युवती के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है। एंबुलेंस स्टाफ ने युवती से उसके परिवार का नंबर पूछकर उसके पिता को सूचित किया। पीड़िता के परिजन भी दतिया पहुंच गए हैं।
जिला चिकित्सालय विभाग के एक डाक्टर ने जानकारी पर बताया कि सोमवार को सुबह 5.30 बजे इमरजेंसी में एंबुलेंस 108 फोन किया कि एक युवती को लेकर आ रहे हैं। जब युवती जिला चिकित्सालय लाया गया तो वह उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए थे और वह पूरी तरह से नग्न अवस्था में थी। डाक्टर ने बताया कि इस युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका है और पांच से छह लोगों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। युवती के शरीर से कई जगह से हो रहा था रक्त स्त्राव हो रहा है।
हालांकि कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर सोमवार लगभग 10 के करीब थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे। युवती की हालत अभी चिंताजनक है। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और एमएलसी और प्राथमिक रिपोर्ट के कागज पुलिस ने जिला अस्पताल को मुहैया करा दिए हैं। युवती को एक तरफ अलग आइसोलेशन कमरे में को रखा है। युवती की मेडिकल होने के बाद विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
Post a Comment