उज्जैन में एक महिला अपने दो छोटे बच्चों को सड़क किनारे छोड़कर चली गई। ठंड में कांप रहे दोनों बच्चों को राहगीरों की सूचना पर पुलिस थाने लाया गया। वहां स्टाफ ने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए और खाने-पीने का इंतज़ाम किया। थाने में बच्चे बार-बार अपनी मां को याद करते रहे।
सोमवार सुबह करीब 7 बजे लोगों ने बताया कि दो मासूम बच्चे कम्बल में लिपटे सड़क किनारे सो रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि उनकी मां रातभर उनके साथ थी, लेकिन सुबह उन्हें वहीं छोड़कर गायब हो गई। थाने लाने के बाद पुलिस ने उनकी पूरी देखभाल की और नए गर्म कपड़े दिए।
थाने में जब 4 साल के बड़े बच्चे से पूछा गया कि वह कहां रहता है और उसकी मां कहां गई है, तो उसने मासूमियत में इतना ही कहा कि वह मां के साथ रहता है… और मां कुछ लेने गई है।
पुलिस की जांच जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर दोनों बच्चों को सुरक्षित थाने लाया गया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान और लोकेशन पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल दोनों बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। महिला ने बच्चों को क्यों छोड़ा, यह जांच का विषय है।

Post a Comment