इंदौर 2030 तक डबल जीडीपी करने का ब्लूप्रिंट शनिवार को सांसद शंकर लालवानी ने अभ्यास मंडल के कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि देश की 60 प्रतिशत आबादी इंदौर के 670 किलोमीटर के दायरे में रहती है। मालवा निमाड़ से तीन राज्यों की बार्डर जुड़ी है। आने वाले दस वर्ष इंदौर की प्रगति के लिहाज से बड़े मायने रखते है। इंदौर की जीडीपी 2030 तक दोगुनी हो जाएगी। इंदौर हर सेक्टर में प्रगति कर रहा है। 20 हजार करोड़ हम निर्यात करते है। 2030 में यह 40 हजार करोड़ का होगा।जीडीपी का संबंध आम जनता से भी है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ते है। सरकारी सुविधाएं भी उन्नत होती है।
हम रिनोवेशन और रिसर्च पर जोर दे रहे है। ऐसा इको सिस्टम हम तैयार कर रहे।जिससे हमारे शहर के विशेषज्ञ दूसरे प्रदेशों में न जाए, बल्कि बाहर के लोग रिसर्च के लिए इंदौर आए। पीथमपुर में ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है।
सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर में आईटी और फार्मा सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर से खंडवा तक रेलवे ट्रैक बन रहा है। मनमाड़ लाइन का काम शुरू हो चुका है।इंदौर-गोधरा और इंदौर बुधनी रेल लाइन का काम शुरू हो चुका है।इंदौर की सात दिशा में रेल कनेक्टविटी होगी। इंदौर के तेजी से बढ़ने का कारण हमारी रोड, रेल और हवाई कनेक्टिविटी है। देश का सबसे बड़ा बायपास इंदौर में बन रहा है।इंदौर की साउथ और नार्थ कनेक्टिविटी बेहतर होने वाली है।
अर्थशास्त्री जयंती लाल भंडारी ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा योगदान इंदौर का है। पूरे प्रदेश का 26 प्रतिशत टैक्स इंदौर से जाता है, लेकिन अब इंदौर का विकास तेजी से हो रहा है। इससे रोजगार के साधन बढ़ेंगे और नागरिकों को सुविधाएं भी मिलेगी। बड़े-बड़े निवेशक इंदौर की तरफ आकर्षित हो रहे है।
बिजली दरों में हो कमी
उद्योगपति अशोक जायसवाल ने सुझाव दिया कि इंदौर के सामने बिजली की बढ़ी दरों की बड़ी चुनौती है। इसे कम किया जाए तो इंदौर में उद्योगों की बाढ़ आ सकती है। इंदौर के नागरिक प्रीतेश पटेल ने कहा कि इंदौर की बसाहट तेजी से बढ़ रही है। बाहरी लोग इंदौर में रखकर अपराध करते है। इसे लेकर कुछ करना चाहिए। पत्रकार कीर्ति राणा ने कहा कि इंदौर की जमीनी समस्याएं भी बढ़ने लगी है। बार-बार बिजली गुल होने लगी है। कुत्तों के अांतक की समस्या भी बढ़ रही है। उसकी तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
Post a Comment