राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में 8वें आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। राजा की हत्या के बाद सोनम को फ्लैट की व्यवस्था करने वाले लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से हिरासत में ले लिया गया है। इंदौर पुलिस अब उसे 2-3 घटे में मेघालय पुलिस को सौंपेगी। अब तक इस मामले में सात गिरफ्तारी हो चुकी हैं और लोकेंद्र तोमर इस कहानी का सबसे नया किरदार है। बताया जा रहा है कि लोकेंद्र तोमर ही वही शख्स है जिसने ना सिर्फ सोनम के लिए फ्लैट की व्यवस्था की थी बल्कि शिलोम जेम्स पर सबूतों से भरा काला बैग गायब करने का भी दबाव बनाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोपर्टी डीलर शिलोम जेम्स ने लोकेंद्र तोमर के कहने पर ही सोनम का काला बैग जलाकर सबूतों को मिटाने की कोशिश की। लोकेंद्र तोमर शिलोम जेम्स का ही पार्टनर बताया जा रहा है। शिलोम जेम्स ने लोकेंद्र के साथ मिलकर उस बिल्डिंग को तीन लाख रुपए महीने के किराए पर लीज पर लिया था जहां सोनम एक फ्लैट में रुकी थी। यहां वह अलग-अलग किराएदारों को रख
Post a Comment