जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी रैयत गांव में दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना उस समय घटी, जब दोनों मजदूर एक मकान में सेंटरिंग का काम कर रहे थे और उनके द्वारा उपयोग में लाई जा रही सरिया अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। मृतकों की पहचान शिवनाथ झरिया (20) और दालचंद झरिया (40) के रूप में हुई है। दोनों मजदूर पौंडी झुरकी गांव, चौकी चाबी के रहने वाले थे और किसी रिश्तेदार के घर काम करने खैरी रैयत पहुंचे थे।
मोहगांव के बीएमओ डॉ. कमलेश झिकराम ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मजदूर मकान निर्माण में सेंटरिंग का कार्य कर रहे थे। जैसे ही सरिया ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन से संपर्क में आई, एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। यह देख दूसरा मजदूर उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी बिजली की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मोहगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोहगांव अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस मकान में कार्य चल रहा था, वह उनके ही किसी रिश्तेदार का है और दोनों मजदूर आपसी सहमति से काम करने आए थे।
पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन को नजरअंदाज कर दिया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। मोहगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और विद्युत विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों मजदूरों के गांव पौंडी झुरकी और खैरी रैयत में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने और निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।
Post a Comment