रीवा जिले में एक भीषण हादसा हो गया। सोहागी पहाड़ के पास एक ऑटो पर सीमेंट की शीट से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजे गए। 

जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी यात्री ऊगंज के निवासी बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। इस दौरान  सोहागी पहाड़ के पास चलते ऑटो पर सीमेंट की शीट से भरा ट्रक पलट गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post