भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावपूर्ण हालात के मद्देनज़र इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने निगरानी व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी है। अब एयरपोर्ट पर डबल सिक्योरिटी चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही, एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों की जांच का जिम्मा स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है, जो एयरपोर्ट के बाहर एंट्री गेट पर वाहनों की गहन जांच कर रही है। यात्रियों को दो बार सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है।
सीआईएसएफ की 24 घंटे निगरानी, फ्लाइट संचालन सामान्य
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सीआईएसएफ अब एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल की 24 घंटे निगरानी कर रही है। पहले यह निगरानी केवल रात में होती थी, लेकिन अब इसे दिन में भी लागू कर दिया गया है। हालांकि, इंदौर से संचालित होने वाली सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय पर उड़ान भर रही हैं। देश के कुछ एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद किया गया है, और उन्हीं मार्गों की उड़ानें रद्द की गई हैं। इंदौर से उड़ने वाली फ्लाइट्स पर इसका सीधा असर नहीं पड़ा है।
टूरिस्ट फ्लाइट्स पर असर, रद्द हो रही हैं यात्राएं
एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि जिन यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई है, उन्हें रि-बुकिंग और रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है। वहीं, इंदौर से चलने वाली फ्लाइट्स की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। यात्रियों में असमंजस के कारण कई लोगों ने अपने आगामी टूर रद्द कर दिए हैं, जिससे होटल और ट्रैवल एजेंसी की बुकिंग्स भी प्रभावित हो रही हैं। यात्रा संबंधी अनिश्चितता के चलते फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन की संख्या में इज़ाफा हुआ है।
जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ की फ्लाइटें रद्द, 10 मई तक निलंबन
गुरुवार को इंदौर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट रद्द रही। जोधपुर और जम्मू के लिए पहले से ही 10 मई तक की सभी उड़ानें निलंबित की जा चुकी हैं। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन इन दोनों शहरों की फ्लाइटें रद्द रहीं। बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर के 16 शहरों में हवाईअड्डों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है। इसी क्रम में इंदौर से जोधपुर, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए जाने वाली उड़ानें भी 10 मई तक रद्द रहेंगी।
Post a Comment