भोपाल के मुस्लिम युवकों के संगठित गिरोह द्वारा लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनके वीडियो लेने और ज्यादती करने का मामला गरमाता जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के अश्लील वीडियो पुलिस ने बरामद किए हैं। एक आरोपी ने इंदौर जाकर कॉलेज छात्रा के साथ ज्यादती की थी। मामला सालभर पुराना है, तब छात्रा ने इंदौर के थाने में प्रकरण दर्ज नहीं कराया, लेकिन अब छात्रा ने पुलिस को भोपाल जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और अब विस्तार से मामले की जांच की जा रही है। इसकी जांच के लिए भोपाल से एक पुलिस अधिकारी की अगुवाई में एसआईटी इंदौर आई। टीम में भंवरकुआं क्षेत्र में जाकर उसे मकान को दिखाया, जहां आरोपी फरहान ने छात्र के साथ ज्यादती की थी। मकान मालिक से भी पुलिस अफसर ने चर्चा की। आरोपी की धमकियों से तंग आकर इंदौर में रहने लगी थी, लेकिन आरोपी फरहान इंदौर में भी उसके किराए के घर पहुंच गया था और उसके साथ ज्यादती की थी। तब छात्रा के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस ने मौके पर जाकर छात्रा से मुलाकात की थी, लेकिन तब छात्रा रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने नहीं आई थी। इस कारण फहरान के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं हो सका था। जांच करने इंदौर आई एसआईटी की टीम यह भी पता लगाएगी कि आरोपी फहरान कितनी बार इंदौर आया और उनसे छात्रा के अलावा उसकी सहेलियों को तो निशाना नहीं बनाया। जब वह भोपाल में आरोपी की प्रताड़ना का शिकार हुई थी। तब वह नाबालिग थी।
Post a Comment