उज्जैन में किसानों ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में  कलेक्टर कार्यालय में जाकर  ज्ञापन दिया । बिल के विरोध में किसानों ने प्रशासन के सामने अपनी बात रखी।  किसानों ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान बिल का विरोध कर रहे हैं। इसके कारण किसानों की गिरफ्तारियां  भी हुई थीं। इसको लेकर  किसानों ने महाकाल थाने पर भी विरोध किया था। 

किसानों की मांग है कि यह कानून रद्द होना चाहिए।  वहीं कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि इस बिल से किसानों की जमीनों का मूल्य बढ़ जाएगा और वे बची हुई 50 प्रतिशत जमीन पर स्कूल, अस्पताल और धर्मशाला भी बनवा सकेंगे। किसानों की गिरफ्तारी पर कलेक्टर ने कहा कि उनको इसकी जानकारी नहीं है। वहीं एसडीएम लक्ष्मीनारायण दत्त ने  भी गिरफ्तारियों की बात से मना किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post