यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग ) ने 22 अप्रैल मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा में मध्य प्रदेश के कई छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। ग्वालियर की आशुषी बंसल ने सातवीं रैंक हासिल कर कमाल कर दिया है। वहीं, रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं और मंदसौर के ऋषभ चौधरी को 28वीं रैंक मिली है। भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा को 58वीं और इंदौर के योगेश राजपूत को 540वीं रैंक मिली है। अशोकनगर आशीष रघुवंशी ने 202वीं रैक हासिल की है। इसके अलावा भी कई छात्र-छात्राओं का चयन यूपीएसी में हुआ है। 

आयुषी पहले भी कर चुकी हैं कमाल 

मूल रूप से ग्वालियर की रहने वालीं आयुषी बंसल ने कमाल कर दिया है। उन्हें यूपीएससी में सातवीं रैंक मिली है। इससे पहले आयुषी ने यूपीएससी-2023 में 97वीं और यूपीएससी-2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी। आयूषी की मां एलआईसी में काम करती हैं, जबकि उनके पिता का निधन बहुत पहले हो चुका है।    

आईआरएस के लिए हो चुका था रोमिल का चयन  

मूल रूप से रीवा के रहने वाले रोमिल द्विवेदी के पिता केके द्विवेदी भोपाल सहकारिता विभाग में जॉइंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं। रोमिल का चयन दो साल पहले आईआरएस के लिए हुआ था, तब उन्हें UPSC में 364वीं रैंक मिली थी। रोमिल एक बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। रोमिल का बड़े भाई वन विभाग में पदस्थ हैं। अब रोमिल द्विवेदी ने यूपीएससी में 27वीं रैंक हासिल की है।

गरोठ के ऋषभ की 28वीं रैंक, नहीं की थी कोचिंग 

मंदसौर के गरोठ के रहने वाले ऋषभ चौधरी का चयन भी यूपीएससी में हुआ है। ऋषभ चौधरी ने 28वीं रैंक हासिल की है। रीवा के रोमिल द्विवेदी से ऋषभ सिर्फ एक रैंक पीछे हैं। बताया जा रहा है कि ऋषभ ने कोई कोचिंग नहीं की थी। उन्होंने खुद की तैयारी के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post