इंदौर के पलासिया क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर चार वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी युवक की कार जब्त कर ली है, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

नशे में धुत चालक ने मारी टक्कर

पलासिया पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार (HR26EH9003) को शुभम चौरसिया नामक युवक चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुभम नशे की हालत में था और उसकी कार पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। पहले उसने एक कार को टक्कर मारी, इसके बाद एक पैसेंजर ऑटो और एक बाइक को भी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार से आ रही कार ने एक के बाद एक कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

गर्भवती महिला की कार को भी लगी टक्कर

हादसे के दौरान एक ऐसी कार भी चपेट में आ गई जिसमें एक गर्भवती महिला सवार थी। महिला के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। टक्कर लगने के बाद वे तुरंत महिला को लेकर वहां से रवाना हो गए और घटनास्थल पर नहीं रुके। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी अस्पताल में भर्ती

इधर शुभम चौरसिया भी टक्कर के दौरान घायल हो गया था। राहगीरों की मदद से उसे कार से बाहर निकाला गया और एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसके परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर चले गए। देर रात पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post