मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वह दोपहर 4 बजे भोपाल से रवाना होकर 4:30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में सीएम सबसे पहले बीएसएफ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह प्रगति नगर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां से वीर सावरकर की प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने रवाना होंगे। उनका इंदौर दौरा देर शाम तक चलेगा और वे 7:15 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
इंदौर में आज से अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है, जिसमें देशभर के 600 से अधिक निशानेबाज अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। आयोजन इंदौर के रेवती रेंज में होगा, जहां सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की टीमें भाग लेंगी। इस प्रतिस्पर्धा के जरिए पुलिसकर्मियों को अपनी निशानेबाजी की दक्षता दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
बीएसएफ के केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्युटी) द्वारा आयोजित यह 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता 24 से 29 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान देशभर से आए पुलिस संगठनों के पुरुष और महिला निशानेबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में कुल 17 स्पर्धाएं होंगी, जो रेवती रेंज में आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन न केवल प्रतियोगियों के लिए एक चुनौती होगा बल्कि पुलिस बलों के बीच एकता और खेल भावना को भी बढ़ावा देगा।
Post a Comment