उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जोहिला नदी के छादा घाट में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद और पाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करवाई। मृतक की पहचान कुरावर निवासी नवल सिंह के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवल सिंह बीते दिन ग्राम छादा के सरपंच दिलदार सिंह के घर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था। प्रारंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि नवल सिंह ने जोहिला नदी पार कर ग्राम छादा तक का सफर किया था। संभवतः कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लौटते समय नदी पार करते वक्त किसी दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सके। वहीं, ग्रामीणों ने इस असुरक्षित रास्ते को लेकर चिंता व्यक्त की है, क्योंकि यह मार्ग पहले भी खतरनाक साबित हो चुका है।

नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जोहिला नदी से शव बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक किसी कार्यक्रम में शामिल हुआ था और संभवतः नदी में गिरने से उसकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा रही है, और आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post