शेयर बाजार में भले ही मंदी हो, लेकिन इंदौर में सोने के भाव में तेजी है। गुरुवार को इंदौर में सोने की कीमत 87 हजार 20 रुपये प्रति दस ग्राम रही। इंदौर में इस समय आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से शादी की ग्राहकी भी होती है। इस कारण भी सोने के लाइट ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है।

कारोबार से जुड़े लोगों को कहना है कि सोना की कीमत 90 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती है। शेयर बाजार में हो रही गिरावट के कारण निवेशक सोने की खरीदी को सुरक्षित निवेश मान रहे है। यह एक बड़ी वजह सोने की बढ़ती कीमतों की है। इसके अलावा फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है और डाॅलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने भी सोने की कीमतों पर प्रभाव डाला है।

विदेशी बैंकों ने भी सोने की खरीदी शुरू की दी है। इंदौर सराफा एसोसिएशन के अनुसार इंदौर में सात माह में सोना 11 हजार रुपये महंगा हुआ है। एक जनवरी को इंदौर में सोने के भाव दस ग्राम सोने के भाव 76 हजार रुपये थे, जो सात माह में 87 हजार रुपये हो गए है। आने वाले दिनों में तेजी और देखने को मिलेगी। 

भाव बढ़ने के कारण लगन सराय के लिए सोने की बिक्री तो प्रभावित हुई है, लेकिन निवेश इसके दाम बढ़ने से उत्साहित है और वे भी लगातार अपना निवेश सोने में बढ़ा रहे है। सोने के अलावा चांदी में भी चमक है। सात माह में चांदी के भाव 14 हजार प्रति किलो तक बढ़े है। अभी चांदी की कीमत 94 हजार 940 रुपये प्रति किलो ग्राम तक है। चांदी के भाव भी एक लाख रुपये पार कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post