बीते दो दिनों से मध्यप्रदेश के मैहर में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही थी, जिसके चलते कई घंटे तक जाम का भी सामना करना पड़ता था। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खानपान संबंधित सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से अब मैहर जिला प्रशासन के द्वारा सभी जगह बैरिकेडिंग स्थल पर खाने सहित जलपान एवं विश्राम की व्यस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीओपी और थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है। साथ ही चाक-चौबंद इंतजाम के बीच यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।

सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद मैहर जिला प्रशासन ने जनभागीदारी के सहयोग से मैहर के अमरपाटन ग्राम पर्सवाही पॉइंट पर तंबू लगाकर खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को रोककर भोजन और पानी दिया जा रहा है। राज्य सरकार और प्रशासन के इस पहल की श्रद्धालुओं ने जमकर तारीफ की है।

ग्राम पर्सवाही में बनाए गए बैरिकेडस में रुके मुंबई के परिवार ने पहले तो खिचड़ी खाया। उसके बाद तारीफ करते नहीं थका। श्रद्धालु ने कहा कि महाराष्ट्र और एमपी तक सफर बेहद ही शानदार रहा। जहां जाम के बीच भी मैहर प्रशासन ने हम श्रद्धालुओं का भरपूर ख्याल रखा। इसके लिए मैहर एसपी और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।

कटनी के बाद मैहर में कल 17 घंटे तक जाम की स्थिति देखने को मिली थी। मगर आज दूसरे दिन श्रद्धालुओं को जाम से पूरी तरह से निजात मिल चुका है। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज किसी तरह से जाम नहीं लगाया गया है। सिर्फ श्रद्धालुओं के खाने-पीने के लिए दो-दो मिनट के लिए वहां रोका जा रहा है। ताकि वह आराम से भोजन और पानी ग्रहण कर सकें। अगर प्रयागराज में स्थिति बनती है तो यहां पर फिर वाहनों को रोकने का प्रयास किया जाएगा। अभी तक किसी भी तरह की जाम की कोई खबर नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post