नाले में होने वाली अगली एमआईसी बैठक के प्रस्ताव तैयार होने लगे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अगली एमआईसी बैठक में महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की नई प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। साथ ही ये ब्रिज जिस सर्कल से शुरू होंगे उनका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस मुद्दे पर अगली एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
बता दें अगली एमआईसी बैठक महापौर ने पीलिया खाल नाले में करने का निर्णय लिया है। इस नाले को सफाई अभियान में शामिल कर पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया गया है। आसपास के रहवासी भी 24 घंटे बदबू से परेशान रहते थे। इस नाले में गाद और गंदगी इतनी थी कि यहां खड़े रहना भी मुश्किल था। अब नाले की सूरत पूरी तरह बदल गई है। किनारों पर खूबसूरती बढ़ाने के साथ बैठक व्यवस्था भी हो चुकी है।
प्रतिमाएं कैसी हों इसके लिए गांधी वादी विचारक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को भी इस मामले में साथ रखा जाएगा। महापौर द्वारा आज विधानसभा एक के वार्ड चार का दौरा किया साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ टाउन हाल मीटिंग की जिसमे नागरिकों से वार्ड का फीड बैक लिया और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी भी साझा की, इस अवसर पर स्थानीय पार्षद बरखा नितिन मालू सहित झोनल अधिकारी पल्लवी पाल भी सम्मिलित हुए।
Post a Comment