होलकर परिवार का आवास रहे इंदौर के लालबाग पैलेस पर अब सरकार फोकस कर रही है। इसे इंदौर का प्रमुख टूरिस्ट स्पाॅट बनाया जाएगा। पैलेस के जीणोद्धार, सौदर्यीकरण व इंटीरियर पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है।

गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी ने लालबाग पैलेस का निरीक्षण भी किया। योजना के बारे में उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स और मध्यप्रदेश सरकार ने पैलेस के लिए पांच योजना बनाई है। इसमें पांच करोड़ रुपये की लागत से तीन वर्षों में अलग-अलग काम होंगे।इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य 19वीं और 20वीं शताब्दी की इस ऐतिहासिक इमारत को क्षरण से बचाना और इसके पुरातात्विक महत्व को बरकरार रखना है।

इस महल के विभिन्न हिस्सों की संरचनात्मक मजबूती, कलात्मक कृतियों और अंदरूनी सजावट को सहेजने के लिए एक विशेष प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इसमें विशेषज्ञ लगातार शोध कर रहे हैं और संरक्षण तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं।दुर्लभ पेंटिंग और सजावटी कृतियों को सहेजा गया है। इसके अलावा दरवाजों पर लगी गोल्डन पैनलों की मरम्मत की जा रही है।

लालबाग पैलेस में रखे गए वर्षों पुराने कालीनों की गहरी सफाई की गई, जिससे करीब डेढ़ क्विंटल धूल निकली। इस कार्य में ऐसे कारीगरों की मदद ली गई जो पिछले 5 पीढ़ियों से कालीन बनाने और उनकी मरम्मत करने के पारंपरिक तरीके जानते हैं।

अभी लालबाग पैलेस के अंदरूनी हिस्सों का संरक्षण कार्य होगा। इसके बाद बाहरी क्षेत्र के लिए भी मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। पैलेस के गार्डन को भी संवारा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post