प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क प्रकृति से परिपूर्ण तो है ही वहीं टाइगरों से भी भरा नजर आता है। जो दृश्य अन्य पार्कों में इतने अनोखे दिखाई नहीं देते वे कान्हा पार्क के अंदर नजर आ रहें हैं।
आज खास नजारा देखिए जो की कान्हा नेशनल पार्क के सरही जोन का है। जहां दो टाइगर साथ चलते हुए और गुर्राते हुए और फिर थोड़ी देर बाद लड़ाई करते नजर आ रहें हैं। प्रकृति के बीच एक खास लड़ाई का वीडियो अपने आप में अनोखा है, जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है, अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बाघों का इस तरह का संघर्ष जंगल के अंदरूनी इलाकों में होता रहता है, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से देख पाना बेहद दुर्लभ है। सरही जोन के रेंजर ने बताया कि संघर्ष के बाद दोनों बाघ सुरक्षित हैं।
Post a Comment