इंदौर के भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले के मामले पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक 15 से ज्यादा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है, लेकिन हमले के मुख्य आरोपी जीतू के चचेरे भाई अवि अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कुछ आरोपी जीतू के साथ ही शहर से बाहर है,हालांकि अब तक पुलिस ने यादव को आरोपी नहीं बनाया है, लेकिन इस मामले में पुलिस जीतू को बयान के लिए खोज रही है। आरोपी बनाए जाने के भय से जीतू फिलहाल शहर से गायब है। पुलिस को उसकी मोबाइल लोकेशन पांच दिन पहले कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र में ही मिली थी। उसके दोनो मोबाइल भी बंद है।

पुलिस ने कालरा के घर पर हुए हमले के मामले में 40 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए है। बुधवार रात इस मामले में शैलेंद्र उर्फ पिंटू,विशाल गोस्वामी,गोलू उर्फ अभिजीत,धीरज पिता शिवजीत शिंदे और संतोष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने सिहोर के समीप एक ढ़ाबे से गिरफ्तार किया है।

 अटैच गाडि़यां हटाई

नगर निगम के वर्कशाॅप विभाग ने यादव के परिवार के दो वाहनों को हटाया है। यादव इस विभाग का प्रभारी था। उसके रिश्तेदारों की एक पोकलेन और एक जेसीबी अटैच की गई थी। जिसे हटा दिया है। महापौर परिषद सदस्य होने के नाते  यादव को मिले वाहन और हर माह मिलने वाले डीजल की सुविधा समाप्त कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post