इंदौर में एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) की सोमवार को बैठक हुई। इंदौर-2 विधानसभा क्षेत्र से जुड़े 2 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पहला मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहे तक 6 करोड़ में ब्रिज बनाया जाएगा। इसी विधानसभा को दूसरी बड़ी सौगात के रूप में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी मिला है। 15 करोड़ की लागत से ये ब्रिज नंदा नगर में बनाया जाएगा।
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 417 करोड़ की लागत से कबीटखेड़ी, बेगमखेड़ी कनाड़िया और लक्ष्मीबाई तिराहा वीआईपी रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज लाइन डाली जाएगी। इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित एमआईसी की बैठक में सैद्धांतिक सहमति भी दे दी गई।
एमआईसी की बैठक में लिए गए निर्णय में 17 करोड़ की लागत से शहर में संपवेल निर्माण की स्वीकृति भी दी गई। बैठक में इंदौर-2 के वार्ड-27 में नंदा नगर रोड नंबर 11 से 30 के बीच खाली पड़ी जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। यह 15 करोड़ की लागत में बनेगा। इसे मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण के तहत बनाया जाएगा।
बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एमआईसी मेंबर राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, जीतू यादव, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा मामा सहित सभी अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई।
कबीटखेड़ी में 120 एमएलडी, बेगमखेड़ी कनाड़िया में 40 एमएलडी और लक्ष्मीबाई तिराहा वीआईपी रोड पर 35 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही यहां सीवरेज लाइन भी डाली जाएगी।
Post a Comment