देश के एयरपोर्ट्स पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां फर्जी वेबसाइट और लिंक के माध्यम से ठगी की जा रही है। लोग खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का अधिकारी बताकर नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों से पैसे वसूल रहे हैं। इन धोखाधड़ी के मामलों को बढ़ते हुए देखकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पेजों पर चेतावनी जारी की है। एएआई ने बताया कि ऐसे धोखेबाज फर्जी वेबसाइट और पेज बनाकर लोगों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी हैं और नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं।
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
एएआई ने आवेदकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी व्यक्ति या वेबसाइट के झांसे में न आएं। यदि किसी को एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी के लिए आवेदन करना है, तो उन्हें सिर्फ एयरपोर्ट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर ही जाना चाहिए। इस वेबसाइट पर सभी नियुक्तियों से संबंधित विज्ञापन और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। आवेदकों को आवेदन शुल्क केवल इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होता है, जो सिर्फ सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों से लिया जाता है। इसके अलावा, किसी भी अन्य शुल्क का भुगतान नहीं किया जाता। यदि कोई व्यक्ति किसी फर्जी वेबसाइट या व्यक्ति के संपर्क में आकर पैसे देता है तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। एएआई ने ठगी का शिकार हुए लोगों से यह भी अपील की है कि वे अपनी शिकायतें नजदीकी पुलिस थाने में तुरंत दर्ज कराएं। इंदौर में भी एयरपोर्ट पर या एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं और इन मामलों में शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। हालांकि, अब तक इस प्रकार के ठगी के मामलों में कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि देशभर में एयरपोर्ट पर निकाली जाने वाली नौकरियों के लिए आवेदक आसानी से आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे वे ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
Post a Comment