इंदौर के सांवेर रोड क्षेत्र में सोमवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें और उससे उठता काले धुएं का गुबार इतनी दूर तक फैल गया कि इसे आसपास के इलाकों से भी साफ देखा जा सकता था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हालांकि, आग की तीव्रता को देखते हुए और दमकल गाड़ियों को बुलाने की जरूरत पड़ी। आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण फैक्ट्री के आसपास भारी मात्रा में धुआं फैल गया, जो हवा के जरिए दूर तक फैलता गया। आग की लपटें पास की एक केमिकल फैक्ट्री तक भी पहुंच गईं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। इस केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में और ज्यादा खतरा पैदा हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है। दमकल विभाग की छह गाड़ियां और करीब 30 से अधिक फायरकर्मी इस काम में लगे हुए हैं। आग की भीषणता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि आग को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और न ही आग से हुए नुकसान का सही-सही आकलन किया जा सका है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post