दीपावली और छठ पर्व के कारण बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है। स्टेशनों पर आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है। वही बिहार-उत्तर प्रदेेश की तरफ जाने वाली ट्रेनोें मेें यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहे है। इस रुट पर जाने वाली बसेंं भी फुल चल रही है और टिकटों के दाम बढ़े हुए है। त्यौहार के मद्देनजर रेल विभाग ने स्पेशल ट्रेनें भी चलाई है, लेेकिन वे भी भरपाई नहीं कर पा रही है।
दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले जो लोग इंदौर में दीपावाली मनाने आए थे, वे फिर लौट रहे है। इस वजह से ट्रेन और बसों मेें यात्रियों की भीड़ ज्यादा हैै। इसके अलावा इंदौर में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग रहते है। वे छठ पूजा के लिए अपने पैतृक घरों में पर्व मनाने जा रहे है। इस वजह से ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैै। रेल विभाग ने उज्जैन से उधना-कटिहार-उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई। जो एक नंवबर से शुरू हो चुकी है। यह गाडी उधना से रतलाम, नागदा होते हुए उज्जैन आएगी। इसके अलावा 2 नवंबर से शुरू हुई उधना, जय नगर स्पेशल ट्रेन भी उज्जैन से जोड़ा गया हैै।
इंदौर से पटना के लिए जाने वाली ट्रेन में हमेशा भीड़ रहती है। इसे देखते हुए रेल विभाग ने छह माह पहले पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। उस ट्रेन में भी सीटें नहीं मिल रही है। इस रुट पर चलने वाली बसें की सीटें भी दो से तीन दिन पहले ही बुक हो रही है।
इंदौर में भी बिहार, झारखंड,उत्तर प्रदेश से आई कई परिवार रहते है। वे इंदौर में रहकर ही छठ पूजन करेंगे। इसके लिए बाणेश्वरी कुंड, विजय नगर, स्कीम नंबर-54,सुखलिया ग्राम,श्याम नगर सहित कई इलाकों मेें कुंड की सफाई हो रही है।इंदौर मेें छठ महापर्व 5 नवबंर से शुरू होगा।
Post a Comment