उज्जैन के न्यू नवरंग डांडिया के मंच पर बॉलीवुड अभिनेत्री, बिग बॉस फेम जसलिन मथारू ने उत्सवधर्मियों के साथ गरबा किया। लाल रंग की वेशभूषा में जय श्रीराम के उदघोष के साथ जसलिन ने गाने की धुन पर थिरकते ही नवरंग डांडिया में उल्लास, उत्साह की लहरें आ गई। बेस्ट गरबा गर्ल दिपान्शा बैरागी रही, नेहा गोस्वामी बेस्ट ड्रेस अप रही, बेस्ट कपल दिव्यांशी बंजी बना रहे। यशस्वी यादव बेस्ट ड्रेस अप चाइल्ड रही। समृधि दुबे का कालिका नृत्य नाटिका प्रभावी रही।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संरक्षण में कालिदास अकादमी प्रांगण में आयोजित न्यू नवरंग डांडिया 2024 में अतिथि के रूप में डॉ. जया कात्यायन मिश्र, राकेश अग्रवाल, पूजा मंगेश भुजाडे मौजूद रहे। सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके ने रोचक संचालन किया। सांस्कृतिक पारंपरिक परिधानों में युवतियों ने मंच से गरबे किये। गरबा पांडाल में हजारों शहरवासी फ्री स्टाइल गरबा करते नजर आए। इस 9 दिवसीय गरबा महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के गरबों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। कालिदास अकादमी में प्रतिदिन शाम 7 बजे से प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना पलक पटवर्धन के निर्देशन में बालिकाएं, युवतियां गरबा कर रही हैं। 

कालीदास अकादमी में आयोजित न्यू नवरंग डांडिया के मंच पर वेणु नाद निनाद नृत्य कला अकदमी के कलाकारों ने मटकी, रजवाढी, कश्मीरी धुनों पर बल खाते कलाकार नवरात्रि की प्रति शाम समां बांध रहे हैं। इसके साथ ही रोप जम्प के खिलाडियों ने राष्ट्र भक्ति के गीतों पर रोमांचक प्रदर्शन कर दिल जीत रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post