इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मधु वर्मा को दिल का दौरा पड़ा हैै। जिस समय अटैक आया, वे घर पर थे। इसके बाद वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें रिंगरोड स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि शुगर लेवल कम होने से वे बेहोश हो गए थे। उनकी हालत नाजुुक है और अगले 48 घंटों तक वे डाक्टरों की निगरानी में रहेंगे। अस्पताल मेें डाक्टरों ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई।
72 वर्षीय विधायक मधु वर्मा ने सुबह घर पर नाश्ता किया और दवाई खाई थी।समस्या लेकर आने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे थे। अचानक वे बेहोश हो गए। वर्मा के सहयोगी उस समय घर पर ही थे और वे कार से उन्हें अस्पताल ले गए। आईसीयू में भर्ती कराया। भाई बलराम वर्मा ने कहा कि मधु वर्मा को अटैक आया है। अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत पहले से काफी बेहतर हैै। अस्पताल मेें वर्मा का हाल चाल जानने मेयर पुष्य मित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, विधायक महेेंद्र हार्डिया भी पहुंच गए थे।
Post a Comment