जबलपुर जिले के अधारताल में पदस्थ रहे तत्कालीन तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे के विरुद्ध उमरिया जिला प्रशासन के द्वारा कराई गई एफआईआर के विरुद्ध प्रदेश भर के तहसीलदारों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को उमरिया जिले में कार्यरत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने तहसीलदार हरि सिंह के विरुद्ध हुई एफआईआर को निरस्त करने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा है।

बता दें कि जबलपुर के अधारताल तहसील में पदस्थ तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे के द्वारा एक निजी भूमि के नामांतरण के मामले जिला प्रशासन के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद राजस्व कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा लगातार जिला प्रशासन जबलपुर की इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश फैला हुआ है। 

बताते चलें, दिए गए ज्ञापन में तहसीलदारों ने चेतवानी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो प्रदेश भर के तहसीलदार अनिश्चित कालीन हड़ताल कार्य से विरक्त रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post