पिछले सप्ताह बारिश के बाद इंदौर में हुए जल भराव ने सभी जगह शहर की व्यवस्थाओं की किरकिरी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। इसके बाद स्पष्ट निर्देश दिए कि अब इंदौर को इस तरह का कोई दृश्य देखना न पड़े। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन इस मामले में सक्रिय हो गया है और अब जमीनी स्तर पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
नालों पर घर भी बन गए
बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने नालों पर अतिक्रमण की जांच करवाई। इस दौरान कई जगह प्रशासन की टीम को अतिक्रमण मिले। एसडीएम घनश्याम धनगर के नेतृत्व में राजस्व, नगर निगम के संयुक्त दल मैदान में निकले। एसडीएम घनश्याम धनगर ने निरीक्षण के बाद बताया कि नालों पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से जल भराव की स्थिति बनती है। नालों को ब्लॉक करने और अवरोध पैदा करने के कई उदहारण मिले हैं। कई जगह पर लोगों ने नालों को ब्लॉक कर घर तक बना लिए हैं। धनगर ने कहा कि प्रशासन अपनी निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करेगा। इसके बाद नालों का अवरोध हटाने को कार्रवाई की जाएगी।
जल्द ही हटेगा अतिक्रमण
अमर उजाला से बातचीत में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हमने कई जगह चिन्हित की हैं। इसमें हमें नालों पर अतिक्रमण की जानकारी मिली है। कई जगह नालों को पूरी तरह से बंद भी कर दिया गया है। टीम को निर्देश दिए हैं कि इन सभी जगह पर जल्द ही अतिक्रमण हटाकर रास्ता बनाएं और पानी के निकलने की जगह तैयार करें ताकि जल भराव की स्थिति न बने।
Post a Comment