मध्य प्रदेश के एक पुलिसकर्मी ने खाकी को शर्मसार कर दिया। छतरपुर जिले में नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस के इस नगरसेन ने सड़क पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्राॅमा किया। जिससे राहगीर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राह चल रहे किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी नौगांव झांसी रोड पर शराब की दुकान के सामने एक डंडा हाथ में लेकर सड़क पर लहराता हुआ घूम रहा है। इसके साथ ही वह सड़क पर वाहनों को रोकता है। उसमें जबरदस्ती बैठने का प्रयास करता है। मामला रविवार शाम का बताया जा रहा है।
पुलिस कर्मी हुकुम सिंह यादव जो वर्तमान में नगर सेवा में होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ है। रविवार की शाम झांसी रोड पर ठेका के सामने शराब के नशे में बीच रोड पर झूमते हुए वाहनों को डंडे की दम पर रोक रहा था। वाहनों को रोककर उसमें बैठने का प्रयास कर रहा था। कई वाहनों चालकों ने पुलिस को वर्दी देखकर वाहनों को रोक लिया उसके बाद पुलिसकर्मी को शराब के नशे में देखकर बचते हुए निकल गए।
इस बीच पुलिस कर्मी रोड पर नशे हालात में कई बार रोड पर गिरा, लेकिन गनीमत रही कि इस बीच कोई वाहन नहीं निकला और न ही कोई घटना नहीं हुई पुलिसकर्मी ने कई वाहनों को रोकने का प्रयास किया। जिसमें से एक बस पुलिसकर्मी के रोकने पर रुक गई और पुलिसकर्मी को बस में बैठा कर ले गया। इस सारे नजारे की वीडियो लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए ,जो शहर में अब चर्चा का विषय बने हुए हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक पुलिसकर्मी वर्दी पहने हुए था। शराब के नशे में वाहनों को झूमते हुए डंडे की दम पर रोक रहा था। कई वाहनों को रोका लेकिन वाहन चालकों ने देखा कि पुलिसकर्मी शराब पिए है तो तुरंत वह से निकल जाते थे। इधर, मामले को लेकर सीएसपी अमन मिश्रा ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच करवाया जा रहा है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment